नई दिल्ली। विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 का यह सीजन सबसे खराब साल साबित हो रहा है। इस साल उनका प्रदर्शन इस हद तक अपने निचले स्तर पर रहा कि वो अब तक तीन बार ‘गोल्डन डक’ का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले उनके लिए दुखी हैं और दूसरी तरफ उनके विरोधी इस खराब फॉर्म के लिए सोशल मीडिया पर विराट का मजाक बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक ऐसा ही वाकया शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु (RCB) के बीच खेले गए मैच के दौरान हुआ। जहां पर मैच के दौरान जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान डु प्लेसिस और विराट कोहली मैदान पर पंजाब के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरे थे। दरअसल, उस वक्त एक बिल्ली के साइड स्क्रीन पर बैठने से मैच में रुकावट आ गई।
— Varma Fan (@VarmaFan1) May 13, 2022
बता दें इस मैच में विराट कोहली मात्र 20 रन के निचले स्कोर पर आउट हो गए, जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर कोहली की इस खराब फॉर्म के लिए उन्हें लताड़ लगाई और इस बिल्ली को कोहली के आउट होने की वजह भी बताई।
खराब फॉर्म काली बिल्ली के कारण
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कोहली को ट्रोल करते हुए कहा कि ये काली बिल्ली ही कोहली के आउट होने और खराब फॉर्म की वजह है। एक यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि ‘डियर कोहली, यदि आप बुरी नजर से बचना चाहते हैं, तो आप ट्विटर पर वर्कआउट के फोटो-वीडियो शेयर करना बंद कर दीजिए या फिर इस काली बिल्ली को पाल लीजिए।’
Dear #Kohli , if you want to prevent evil eyes , either you stop posting workouts on twitter or else adopt a Black cat #IPL #IPL2022 #RCBvsPBKS #RCBvPBKS pic.twitter.com/x4innvWIlp
— cricketistan (@cricketisthan) May 13, 2022
इसके बाद भी कई यूजर्स कोहली इस बिल्ली के साथ ट्रोल करते हुए नजर आए।
Black Cat spotted ? #RCBvsPBKS #IPL2022 #ViratKohli? #ViratKohli @RCBTweets pic.twitter.com/uzR1CVrSMZ
— Dr Nirmal Jyothi (@majornirmal) May 13, 2022
बता दें कि इस मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ थी। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 9 विकेट खोकर 209 रन का विशाल स्कोर रॉयल्स के सामने रखा था। जिसके जवाब में RCB की टीम 9 विकेट खोकर 155 पर ऑल आउट हो गई और 54 रनों से मैच को गंवा दिया।