News Room Post

Pakistan Team In India, World Cup 2023: भारत ने स्वागत के दौरान बाबर समेत PAK की पूरी टीम को बना दिया ‘भगवामय’

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का अगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसके लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। फैंस भी विश्वकप को लेकर काफी उत्साहित भी दिखाई दे रहे है। वहीं बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच विश्व कप खेलने के लिए पाकिस्तानी टीम भी भारत पहुंच गई है। वीजा को लेकर चल रही तमाम बयानबाजियों और सोशल मीडिया वाली चर्चाओं के बीच पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत पहुंची। जहां एयरपोर्ट पर फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। फैंस की भारी भीड़ खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़ी।

बता दें कि साल 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तानी टीम भारत आई है, जब पाक के खिलाड़ी हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे तो फैन्स की भीड़ ने टीम के कप्तान बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया। हर खिलाड़ी के गले में शॉल पहनाकर परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया गया। लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि ये शॉल भगवा रंग का था।

PCB ने शेयर किया वीडियो-

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शेयर वीडियो में कप्तान बाबर आजम गले में भगवा रंग का शाल पहने दिख भी रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बाबर और कुछ खिलाड़ी भगवामय रंग में दिखाई दे रहे है। उधर अब सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे है।

बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। पहला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान टीम 29 सितंबर और 3 अक्टूबर को अपना वॉर्म अप मुकाबला खेलेगी। पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ होना है। विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम-

Exit mobile version