News Room Post

Blue Tick on FB and Instagram : ट्विट्टर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक के लिए वसूलेंगे पैसा, जानिए क्या रहेगी कीमत

सैन फ्रांसिस्को। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बाद अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए पैसा वसूलने वाले हैं। मार्क जुकरबर्ग ने आज अपमी कंपनी मेटा ने यूजर प्रोफाइल पर ब्लू बैज ऑफर करने के लिए प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप तीनों की मूल कंपनी मेटा ही है। वेब पर ब्लू बैज के लिए सब्सक्रिप्शन 11.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होगा।

वहीं, आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर यह ऑफर 14.99 डॉलर प्रति माह से शुरू होगा। इस हफ्ते पहली बार यह सेवा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मिलना शुरू होगी।

अतिरिक्त सुरक्षा का वादा

आपको बता दें कि मेटा ने सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स एक गवर्नमेंट आईडी के साथ अपनी प्रोफाइल वेरिफाइड करने को बोला है। प्रोफाइल वेरिफिकेशन के साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम का सब्सक्रिप्शन बंडल धोखाधड़ी से अतिरिक्त सुरक्षा भी दी जाएगी।

गौरतलब है कि ऐसा कोई पहली बार नहीं है कि जब किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की है क्योंकि इससे पहले ट्विटर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेकर आया था। भारत में ट्विटर यूजर्स को ‘ब्लू टिक’ पाने के लिए मोबाइल फोन के मंथली प्लान के तहत हर महीने 900 रुपये देने पड़ेंगे। ट्विटर ने वेब के लिए ट्विटर ब्लू का दाम 650 रुपये और मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए 900 रुपये रखा है। ट्विटर ने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद वेरिफाइड फोन नंबर के साथ ब्लू के ग्राहकों को ब्लू टिक प्रदान किया जाएगा। ट्विटर ने वेब यूजर्स के लिए सालाना प्लान पेश किया है। इसमें उपभोक्ताओं को 6,800 रुपये अदा करने होंगे।

Exit mobile version