News Room Post

Apple Watch Series 6 हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

एप्पल (Apple) ने अपनी नई वॉच सीरीज 6 (Watch Series) को लॉन्च कर दिया। ये वॉच ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर फीचर से लैस है। इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत इसका ह्यूमन ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक (Human blood oxygen level track) फीचर है।

apple watch series6

नई दिल्ली। एप्पल (Apple) ने अपनी नई वॉच सीरीज 6 (Watch Series) को लॉन्च कर दिया। ये वॉच ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर फीचर से लैस है। इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत इसका ह्यूमन ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैक (Human blood oxygen level track) फीचर है।

कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय बाजर में एप्पल वॉच सीरीज 6 (GPS) वेरिएंट की कीमत 40,900 रुपये और (GPS+Cellular) मॉडल 49,900 रुपये में मिलेगा। वहीं अमेरिका में इस वॉच के GPS मॉडल की कीमत $399 (लगभग 30,000 रुपये) होगी इसकी बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी।

फीचर्स

इस वॉच को A13 Bionic प्रोसेसर से लैस किया गया है। सोलो लूप्स डिजाइन वाली ये वॉच यूजर फ्रेंडली है और आसानी से कलाई पर फिट हो जाती है। इस वॉच में एक और खास फीचर को शामिल किया गया है जिसका नाम Memoji सपोर्ट। यानी यूजर्स iMessage app के जरिए Memoji भी एक दूसरे को भेज सकते हैं। ये नई एप्पल वॉच watchOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।

इस वॉच के लिए नई Fitness+ सर्विस को भी पेश किया गया है। जो आपको फिटनेस की याद दिलाती रहेगी। इसके जरिए यूजर्स वर्कआउट सैशन्स का हिस्सा भी बन पाएंगे। इसके जरिए डेली वर्कआउट को ट्रैक किया जा सकेगा। इस सर्विस को का इस्तेमाल करने के लिए कुछ पैकेजेस है।

Exit mobile version