News Room Post

Big Blow: Netflix के यूजर्स ध्यान दें, लॉगइन-पासवर्ड को लेकर कंपनी ने लागू किया ये नियम

Netflix

नई दिल्ली। क्या आप है वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर सीरीज देखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। अगर हां…तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं जो कि नेटफ्लिक्स खुद तो देखते ही हैं साथ ही अपने दोस्तों के साथ ही इसका पासवर्ड शेयर कर देते हैं तो अब आप ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाएंगे। पासवर्ड शेयरिंग की वजह से लगातार हो रहे घाटे को लेकर कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स इसे एक ही जगह पर इस्तेमाल कर पाएंगे।

आपको बता दें वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आज यानी 20 जुलाई, शुक्रवार से भारत के लिए भी पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगा दी है। इससे पहले कंपनी अमेरिका समेत कई देशों में ये फैसला ले चुकी है। जो लोग नेटफ्लिक्स का पासर्वड अपने दोस्तों तक शेयरिंग कर रहे थे उन्हें कंपनी की तरफ से मेल भेजा जाएगा। जो भी लोग एक अकाउंट कई मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें हर 7 दिन में एक कोड दिया जाएगा। इससे वेरिफिकेशन किया जाएगा। कंपनी आईपी ऐड्रेस, डिवाइस, आईडी और नेटवर्क के जरिए भी इसका वेरिफिकेशन करेगी। सीधे शब्दों में कहें तो नेटफ्लिक्स के इस फैसले से कंपनी को काफी फायदा होगा। कंपनी के यूजर्स तो बढ़ेंगे ही साथ ही उनके रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी।

भारत में मचेगा बवाल!

इधर भारत में नेटफ्लिक्स के इस नियम के लागू होने के बाद बवाल मचने की संभावना है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि नेटफ्लिक्स एक ऐसा ओटीटी प्लेटफार्म है जो बड़ी संख्या में इस्तेमाल होता है। भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान की शुरुआत 149 रुपए से होती है और टॉप प्लान 649 का है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना काल के बाद से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल काफी बड़ा है। कोरोना के वक्त जब सिनेमाघर, मॉल बंद थे तब ओटीटी प्लेटफार्म (ott platform) लोगों की पहली पसंद बना था। आप ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस तरह से लगा सकते हैं कि हर बड़ी फिल्में आज ओटीटी पर भी रिलीज हो रही है। इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर भी अब ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं।

Exit mobile version