News Room Post

Shopping: इस सरकारी वेबसाइट से करें खरीदारी, कम पैसों में मिलेगा अच्छा सामान

SHOPPING

नई दिल्ली। सस्ता सामान किसे नहीं चाहिए। हमें सभी कोशिश करते हैं कि जब भी कोई सामान खरीदें तो दुकानदार से उसमें थोड़े पैसे करवा सकें। हालांकि कई बार देखने को ये भी मिलता है कि कम पैसों में मिला हुआ सामान क्वालिटी में अच्छा नहीं होता लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कुछ ऐसी भी वेबसाइट है जहां आपको सस्ता सामान तो मिलता ही है साथ ही उनकी क्वालिटी भी बेहतर मिलती है तो आप शायद ही विश्वास करेंगे लेकिन ये सच है। जी हां, आज हम आपको ऐसी ही एक सरकारी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप सामान सस्ते में खरीद सकेंगे साथ ही आपको उन सामानों की क्वालिटी भी बेहतर मिलेगी।

Gem

Gem एक सरकारी वेबसाइट है जहां तकरीबन 10 ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो कि काफी कम कीमत में दिए जाते हैं। इस बात का खुलासा एक सर्वे में भी हो चुका है। यहां पर खास बात ये है कि जो सामान आपको इस साइट पर किफायती कीमत में मिलेंगे वो बाकि साइटों पर काफी ज्यादा कीमत में मिल रहे हैं। यानी आपको इन सामानों के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। 2021-22 में हुए इकोनॉमिक सर्वे के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि इस साइट (Gem) पर आपको प्रोडक्ट्स किफ़ायती कीमत में मिलते हैं। ऐसे में आपको इस साइट पर मौजूद 10 प्रोडक्ट्स के लिए कम पैसे चुकाने होंगे।

जो लोग सोच रहे हैं कि ये साइट कम कीमत पर सामान दे रही है तो इसका सामान खराब होगा तो वो गलत है। जी हां, आप जो सामान यहां से खरीदते हैं आपको उनकी क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है। यहां प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ किसी तरह का कंप्रोमाइज नहीं किया जाता। इकोनॉमिक सर्वे के दौरान कुल 22 प्रोडक्ट्स के बीच तुलना भी करके देखा गया था जिसमें इस पोर्टल Gem के  प्रोडक्ट के अलावा अन्य ई-कॉमर्स साइट्स के भी प्रोडक्टस भी शामिल किए गए थे। तुलना के दौरान ऐसे 10 प्रोडक्ट निकलकर सामने आए जिनकी कीमत अन्य साइट्स की तुलना में 9.5 फीसद तक कम थी। यही कारण है कि लोग इस साइट पर से खरीदारी करके पैसों की बचत कर सकते हैं।

Exit mobile version