News Room Post

Cyber Attack : चीन ने लगाई थी AIIMS के सर्वर में सेंध, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

राजधानी दिल्ली के अस्पतालों पर बीते दिनों साइबर हमले बढ़े हैं। पहले AIIMS और फिर दिल्ली के सफदरजंग स्थित अस्पताल पर साइबर अटैक हुआ था। अब दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुए साइबर अटैक पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस FIR में साफ शब्दों में ये कहा गया कि यह साइबर अटैक चीन की ओर से किया गया। अस्पताल के 100 सर्वरों में 40 फिजिकल और 60 वर्चुअल रूप से हैक किए गए। इनमें से पांच सर्वरों का डेटा हैकर्स से सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने बुधवार (14 दिसंबर) को यह सूचना दी।

बता दें कि बीते महीने 25 नवंबर को दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) इकाई ने जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद की शिकायत को दर्ज किया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब टार्गेट रैंसमवेयर हमले की जांच कर रही है। NIA के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और दिल्ली साइबर क्राइम सेल, भारतीय साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन, खुफिया ब्यूरो, केंद्रीय जांच ब्यूरो मिलकर साइबर अटैक की भी जांच कर रहे हैं।

जांच में सीएफएसएल की मदद ली गई

खबरों में अनुसार इस महीने की आरंभ में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सैल ने एम्स दिल्ली में कंप्यूटर सिस्टम पर हमले की जांच शुरू की थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मैलवेयर हमले के सोर्स की पहचान करने के लिए एम्स दिल्ली के सर्वर की जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक लैब (सीएफएसएल) की एक टीम को सर्विस में नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version