News Room Post

Elon Musk On Twitter: ट्विटर का नाम बचेगा और न नीली चिड़िया!, एलन मस्क ने ले लिया बड़ा फैसला

elon musk and twitter

वॉशिंगटन। ट्विटर को एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा। इसके बाद वो लगातार ट्विटर में बदलाव कर रहे हैं। पहले मस्क ने ब्लू टिक के लिए यूजर्स पर फीस लगा दी। फिर ब्लू टिक और नॉन वैरिफाइड यूजर्स के लिए ट्वीट देखने की सीमा तय कर दी। इसके बाद उन्होंने डायरेक्ट मैसेज यानी डीएम की संख्या भी तय करने का एलान किया। अब एलन मस्क ने ट्विटर के बारे में एक और बड़ा फैसला करने का संकेत दिया है। मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो लिखा है, उसका मतलब यही है कि जल्दी ही ट्विटर बिल्कुल नए रंग-रूप में आपके सामने आ सकता है।

मस्क ने ट्वीट में लिखा है कि जल्दी ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। यानी ट्विटर का नाम भी एलन मस्क बदलने जा रहे हैं और इसकी नीली चिड़िया की जगह कोई और लोगो इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर दिख सकता है। ट्विटर के लिहाज से ये बहुत बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि ट्विटर की पहचान ही इसकी नीली चिड़िया बन गई है। एलन मस्क ने एक और ट्वीट में लिखा है कि अगर आज रात अच्छा एक्स लोगो पोस्ट होता है, तो हम कल इसे लाइव कर देंगे। बता दें कि फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग बीते दिनों थ्रेड्स नाम से ट्विटर जैसा एप लेकर आए हैं। थ्रेड्स के यूजर्स की संख्या भी काफी हो गई है। ऐसे में शायद एलन मस्क ट्विटर में बदलाव करने जा रहे हैं।

एलन मस्क दुनिया के अरबपतियों में कभी नंबर 1 तो कभी 2 पर रहते हैं। सबसे पहले मस्क ने इलेक्ट्रिक कार टेस्ला बनाने की शुरुआत की थी। जिसके बाद मस्क ने स्पेस एक्स नाम से कंपनी खोली और अंतरिक्ष में जाने वाले रॉकेट बनाने शुरू किए। नासा से उनका समझौता भी हुआ। एलन मस्क ने मंगल ग्रह पर भी इंसान को भेजने का प्लान बना रखा है। इस वास्ते उनकी कंपनी ने नया रॉकेट बनाया, लेकिन पिछले दिनों इस रॉकेट का टेस्ट पूरी तरह सफल नहीं हो सका। एलन मस्क ने अमेरिका के दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी से भी बीते दिनों मुलाकात की थी।

Exit mobile version