News Room Post

Taj Mahal: भारत को लेकर जागा एलन मस्क का प्यार, ताजमहल को बताया ‘असली अजूबा’, मां ने शेयर की दादा-दादी का ताजमहल यात्रा की तस्वीरें

Taj Mahal: हालांकि मस्क की ये बातें तो किसी की समझ में नहीं आई थी लेकिन लोगों को ट्विटर पर चर्चा के लिए विषय मिल गया था। वहीं, अब एलन मस्क ने ताजमहल (Taj Mahal) की तारीफ करते हुए उसे 'वास्तव में दुनिया का आश्चर्य' बताया है साथ ही अपनी भारत की यात्रा को साझा किया है।

elon mask

नई दिल्ली। जब भी बात दुनिया के सबसे अमीर आदमी की आती है तो सबसे पहले नाम एलन मस्क का आता है। टेस्ला के सीईओ और हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क अब सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों में सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिन ही एलन मस्क अपने उस ट्वीट को लेकर चर्चा में बने हुए थे जिसमें उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर कुछ बातें कही थी। हालांकि मस्क की ये बातें तो किसी की समझ में नहीं आई थी लेकिन लोगों को ट्विटर पर चर्चा के लिए विषय मिल गया था। वहीं, अब एलन मस्क ने ताजमहल (Taj Mahal) की तारीफ करते हुए उसे ‘वास्तव में दुनिया का आश्चर्य’ बताया है साथ ही अपनी भारत की यात्रा को साझा किया है।

एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह आश्चर्यजनक है। मैंने 2007 में दौरा किया और ताजमहल भी देखा, जो वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है।’ बता दें, एलन मस्क अपने इस ट्वीट में उस यात्रा की जानकारी दे रहे हैं जब उनकी मां ने मस्क के दादा-दादी की यात्रा के बारे में बताया था। मस्क ने ये भी बताया कि वो हवाई जहाज से ताजमहल तक जिस तरह से पहुंचे वो भी एक रेकॉर्ड है।

एलन मस्क की मां ने शेयर की तस्वीर

एलन मस्क की मां माये मस्क (Maye Musk) ने एक ट्वीट कर एलन मस्क के दादा-दादी की तस्वीर शेयर की है। इस ट्वीट को लेकर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘1954 में, आपके दादा-दादी दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया जाते समय ताजमहल देखने गए थे। एक इंजन वाले प्रोपेलर विमान में रेडियो या जीपीएस के बिना इस यात्रा को करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। उनका आदर्श वाक्य खतरनाक तरीके से जियो…सावधानी से जीयो था।’

भारत यात्रा पर आ सकते हैं एलन मस्क

ताजमहल को लेकर किए गए इस अपने इस ट्वीट के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है कि मस्क जल्द ही भारत यात्रा कर सकते हैं। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने उन्हें ट्विटर पर सवाल किया है कि मिस्टर मस्क भारत में पहली टेस्ला देने के लिए कब आएंगे?।विजय शेखर ने पूछा, ‘भारत के लिए FSD का निर्माण करना टेस्ला के लिए अविश्वसनीय चुनौती होगी। हम सबसे ज्यादा अनियंत्रित सड़क उपयोगकर्ताओं के रूप में जाने जाते हैं। आप ताजमहल पर अपनी पहली टेस्ला देने कब आ रहे हैं।’

Exit mobile version