News Room Post

WhatsApp: अब इन एंड्रॉयड फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए क्या आप चला पाएंगे या नहीं?

WhatsApp

नई दिल्ली। वॉट्सऐप एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जो चलाने में काफी आसान और काफी सुविधाजनक है। इसके इस्तेमाल से आप अनेको काम कर सकते हैं। किसी को डॉक्यूमेंट भेजना हो, किसी को फोटो-वीडियो भेजनी हो, किसी को लोकेशन भेजनी हो या पैसे…ये सभी काम आसानी से आप वॉट्सऐप से कर सकते हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप की सहायता से आप किसी को कॉल और वीडियोज कॉल दोनों ही कर सकते हैं। आसान और सुविधाजनक होने के कारण इसके यूजर्स भारत में बड़ी संख्या में है। हालांकि अब वॉट्सऐप (WhatsApp) को लेकर जो खबर सामने आ रही है वो आपको परेशान कर सकती है। चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर…

अब नहीं चला पाएंगे वाट्सएप 

अगर आप भी एंड्रॉयड फोन चलाने वालों में से हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, अगले महीने 24 अक्टूबर के बाद वॉट्सऐप पुराने एंड्रॉयड और iOS वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। ऐसे में इन फोन में ये ऐप (वॉट्एसऐप) नहीं चल पाएगा। रिपोर्ट की मानें, तो एंड्रॉयड OS के 4.1 वर्जन फोन में व्हाट्सएप नहीं चल पाएगा। इन फोन्स की बात करें तो इसमें कुल 16 फोन शामिल है।

इन स्मार्टफोन में नहीं चल पाएगा Whatsapp

आपको बता दें कि यूजर्स की सिक्योरिटी और सेफ्टी को बनाए रखा जा सके इसके लिए ही WhatsApp की तरफ से नए-नए कदम उठाए जाते हैं। अब ऐसे में अगर आप WhatsApp चलाना चाहते हैं तो आपको एंड्रॉइड ओएस वर्जन 5.0 या नए आईओएस 12 और नए पर चलने वाले आईफोन और काईओएस 2.5.0 में अपग्रेड करना होगा।

Exit mobile version