newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp: अब इन एंड्रॉयड फोन में नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए क्या आप चला पाएंगे या नहीं?

WhatsApp: वॉट्सऐप की सहायता से आप किसी को कॉल और वीडियोज कॉल दोनों ही कर सकते हैं। आसान और सुविधाजनक होने के कारण इसके यूजर्स भारत में बड़ी संख्या में है। हालांकि अब वॉट्सऐप (WhatsApp) को लेकर जो खबर सामने आ रही है वो आपको परेशान कर सकती है। चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर…

नई दिल्ली। वॉट्सऐप एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जो चलाने में काफी आसान और काफी सुविधाजनक है। इसके इस्तेमाल से आप अनेको काम कर सकते हैं। किसी को डॉक्यूमेंट भेजना हो, किसी को फोटो-वीडियो भेजनी हो, किसी को लोकेशन भेजनी हो या पैसे…ये सभी काम आसानी से आप वॉट्सऐप से कर सकते हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप की सहायता से आप किसी को कॉल और वीडियोज कॉल दोनों ही कर सकते हैं। आसान और सुविधाजनक होने के कारण इसके यूजर्स भारत में बड़ी संख्या में है। हालांकि अब वॉट्सऐप (WhatsApp) को लेकर जो खबर सामने आ रही है वो आपको परेशान कर सकती है। चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर…

WhatsApp New Feature

अब नहीं चला पाएंगे वाट्सएप 

अगर आप भी एंड्रॉयड फोन चलाने वालों में से हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, अगले महीने 24 अक्टूबर के बाद वॉट्सऐप पुराने एंड्रॉयड और iOS वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। ऐसे में इन फोन में ये ऐप (वॉट्एसऐप) नहीं चल पाएगा। रिपोर्ट की मानें, तो एंड्रॉयड OS के 4.1 वर्जन फोन में व्हाट्सएप नहीं चल पाएगा। इन फोन्स की बात करें तो इसमें कुल 16 फोन शामिल है।

WhatsApp

इन स्मार्टफोन में नहीं चल पाएगा Whatsapp

  • सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 (Samsung Galaxy Note II)
  • एचटीसी वन (HTC One)
  • सैमसंग गैलेक्सी एस2 (Samsung Galaxy S2)
  • एचटीसी डिजायर एचडी (HTC Desire HD)
  • सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस (Samsung Galaxy Nexus)
  • एचटीसी सेंसेशन (HTC Sensation)
  • सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1 (Samsung Galaxy Tab 10.1)
  • एलजी ऑप्टिमस 2X (LG Optimus 2X)
  • नेक्सस 7 (एंड्रॉइड 4.2 पर अपग्रेड करने योग्य)

WhatsApp

  • एलजी ऑप्टिमस जी प्रो (LG Optimus G Pro)
  • एचटीसी वन (HTC One)
  • सोनी एक्सपीरिया ज़ेड (Sony Xperia Z)
  • मोटोरोला जूम (motorola zoom)
  • सोनी एक्सपीरिया एस2 (Sony Xperia Ace 2)
  • मोटोरोला ड्रॉयड रेज़र (Motorola DROID RAZR)
  • सोनी एरिक्सन एक्सपीरिया आर्क3 (Sony Ericsson Xperia Arc (3)

आपको बता दें कि यूजर्स की सिक्योरिटी और सेफ्टी को बनाए रखा जा सके इसके लिए ही WhatsApp की तरफ से नए-नए कदम उठाए जाते हैं। अब ऐसे में अगर आप WhatsApp चलाना चाहते हैं तो आपको एंड्रॉइड ओएस वर्जन 5.0 या नए आईओएस 12 और नए पर चलने वाले आईफोन और काईओएस 2.5.0 में अपग्रेड करना होगा।