News Room Post

Meta : यूक्रेन के खिलाफ जंग के बीच पुतिन का फेसबुक पर बड़ा एक्शन, जुकरबर्ग की कंपनी Meta को आतंकी संगठन किया घोषित

मॉस्को। एक तरफ भारत में जहां टेक कम्पनियां अपने विकास के लिए सुरक्षित महसूस कर रही हैं और एक के बाद एक कई कम्पनियों ने भारत में निवेश किया है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार फेसबुक के खिलाफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जोरदार एक्शन लिया है। रूस ने यूएस की टेक दिग्गज और मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए इसे आतंकवादी और चरमपंथी संगठन की सूची में शामिल किया है।

मेटा, फेसबुक की पैरेंट कंपनी है। फेडरल सर्विस फॉर फाइनेंशियल मॉनिटरिंग के एक डेटाबेस के अनुसार, रूस ने मंगलवार को मेटा को आतंकवादी और चरमपंथी संगठनों की लिस्ट में शामिल किया है। आपको बता दें मार्च में, रूसी सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया था। मॉस्को की एक अदालत ने मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चरमपंथी गतिविधि का भी आरोप लगाया था, जिसमें दावा किया गया था कि यह यूक्रेन में सोशल मीडिया यूजर्स को रूसियों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाले कंटेंट पोस्ट करने की अनुमति दे रहा है।

हालांकि मेटा के वकील ने तब आरोपों को खारिज कर दिया था, और अदालत से कहा था कि संगठन कभी भी चरमपंथी गतिविधियों में शामिल नहीं हुआ और रूसोफोबिया के खिलाफ था। लेकिन रूस की सरकार का दावा है कि फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रूस विरोधी गतिविधियों के लिए कर रहा था।

जानकारी के अनुसार इससे पहले मार्क जुकरबर्ग को इस साल मई में उन 963 प्रमुख अमेरिकियों की लिस्ट में जोड़ा गया था, जिनकी रूस में एंट्री पर बैन है। इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भी शामिल थे। अब रूस लगातार एक के बाद एक ऐसे फैसले ले रहा है जिससे उसकी शक्ति का अहसास दुनिया को हो।

 

Exit mobile version