News Room Post

Shaaimu SmartFit Pro 1: भारत में लॉन्च हुई Shaaimu की पहली स्मार्टवॉच, फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

Shaaimu SmartFit Pro 1: इसके अलावा इस वॉच में फिटनेस और हेल्थ के साथ ही 8 स्पोर्ट्स मोड भी आपको मिलेंगे। Shaaimu की कंपनी की इस SmartFit Pro 1 में आपको ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, रियल टाइम हेल्थ मॉनिटर और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी Shaaimu ने अपनी पहली स्मार्टवॉच SmartFit Pro 1 को लोगों के लिए बाजार में पेश कर दिया है। खासकर युवाओं के लिए Shaaimu ने अपनी इस पहली स्मार्टवॉच को उतारा है। Shaaimu की इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की वाइब्रेंट व्यू डिस्प्ले है, जो 240×280 रेजोल्यूशन के सपोर्ट के साथ आपको मिलती है। इसके अलावा इस वॉच में फिटनेस और हेल्थ के साथ ही 8 स्पोर्ट्स मोड भी आपको मिलेंगे। Shaaimu की कंपनी की इस SmartFit Pro 1 में आपको ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, रियल टाइम हेल्थ मॉनिटर और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

क्या हैं SmartFit Pro 1 के Features

क्या है SmartFit Pro 1 की कीमत

Shaaimu की तरफ से आने वाली SmartFit Pro 1 वॉच को अपना बनाने के लिए आपको 2,799 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा अगर आप इस वॉच को एचडीएफसी (HDFC) डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट और बिना ईएमआई कॉस्ट (EMI Cost) के फाइनेंस सुविधा भी दी जाएगी।

Exit mobile version