News Room Post

शाओमी Mi10 सीरीज होगी लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी वैसे तो भारतीय स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए पहले से ही काफी पसंद किया जानेवाला फोन है। इस फोन के फीचर और कीमत भारतीय उपभोक्ताओं को काफी भाते हैं। ऐसे में कंपनी की तरफ से नए फोन एमआई 10 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। काफी समय से एमआई 10 सीरीज चर्चा में बना हुआ है। कंपनी इस सीरीज के दो फोन (एमआई 10 और एमआई 10 प्रो) को 27 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का मन बना चुकी है। आपको बता दें कि शाओमी ने इस सीरीज को सबसे पहले चीन में उतारा था, जहां ग्राहकों ने इस सीरीज को काफी पसंद किया। तो जानते है एमआई 10 सीरीज की कीमत और खासियत के बारे में…

MI 10 की कीमत

कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि एमआई 10 फोन को बाजार में 3 कलर और अलग-अलग रैम वेरिएंट में उतारा जाएगा। ये वेरिएंट इस प्रकार हैं।

एक फोन में 8GB रैम के साथ 128 GB स्टोरेज कैपेसिटी होगी तो वहीं दूसरे फोन को 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज के साथ और तीसरे फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारने की तैयारी है। इस फोन के पहले वेरिएंट की कीमत भारतीय रुपए के मुताबिक करीब 40,000 रुपये है। तो वहीं दूसरे वेरिएंट की कीमत 43,000 रुपये होगी और तीसरे फोन की भारतीय बाजार में करीब 47,000 रुपये होगी।

MI 10  Pro की कीमत

शाओमी की तरफ से भारतीय बाजार के लिए तैयार की गई एमआई 10 Pro को भी 3 कलर में उतारने की सोच रखी गई है। इसमें पहले फोन में ग्राहकों को 8GB रैम के साथ 256 GB स्टोरेज मिलेगा तो वहीं दूसरे फोन को 12GB रैम के साथ भी 256 GB स्टोरेज कैपेसिटी होगी तो वहीं तीसरे फोन में 12GB रैम के साथ 512 GB स्टोरेज क्षमता होना तय है।

इस फोन के 8GB रैम वाले फोन की कीमत भारतीय बाजार में 50,000 रुपये है। वहीं 12GB रैम के साथ भी 256 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत भारत में लगभग 55,000 रुपये होगी तो वहीं फोन के तीसरे वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में करीब 60,000 रुपये हो सकती है।

MI 10 की खासियत

शाओमी ने MI 10 को 6.67 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ उतारा है। इस फोन के पिक्सल रिजॉल्यूशन की बात करें तो यह 1080×2340 होगा। वहीं फोन में कंपनी की तरफ से चार कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं।

वहीं फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। फोन किस तरह से शानदार काम करें इसके लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 865 चिपसेट इस फोन की खासियत होगी। आपको बता दें कि ये फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही कंपनी ने कनेक्टिविटी में डुअल मोड, वाई-फाई, जीपीएस, 5G, ब्लूटूथ जैसे कई फिचर्स दिए हैं। इस फोन में उपभोक्ता को 4,780 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

Exit mobile version