News Room Post

UP electionUP election: चुनावी सभा में अमित शाह का बड़ा बयान,बोले- “अखिलेश यादव जीते तो अयोध्या में राम मंदिर का ….”

UP election: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी सपना देख रही है कि वह उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी और वह राम जन्मभूमि पर चल रहे कार्यों को रोक देगी। अखिलेश जी, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को अमित शाह जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया। अमित शाह ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए अखिलेश यादव पर निशाने पर लिया। अपने संबोधन में अमित शाह ने बाहुबलियों से लेकर माफियाओं तक, राम मंदिर से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक के मुद्दे पर अपनी बात रखी। अमित ने अपने भाषण के दौरान ये भी कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से विपक्ष को तकलीफ हो रही है। इतना ही नहीं, अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव इस इंतजार में है कि उनकी सरकार बने और राम मंदिर का निर्माण रोक दिया जाए।

“समाजवादी पार्टी सपना देख रही है..”

दरअसल उत्तर प्रदेश के जालौन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी सपना देख रही है कि वह उत्तर प्रदेश में फिर से सत्ता में आएगी और वह राम जन्मभूमि पर चल रहे कार्यों को रोक देगी। अखिलेश जी, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता। अमित शाह ने आगे कहा कि 2022 में चौका लगाकर बुआ और बबुआ का सूपड़ा साफ़ करना है। अबकी बार 300 पार। मायावती पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बहनजी आती हैं, एक जाति का काम करती हैं. अखिलेश आते हैं, दूसरी जाति का काम करते हैं। भाजपा सबका साथ सबका विकास करती है।


“बबुआ गुस्सा हैं, आपका ट्रिपल तलाक से क्या लेना-देना”

वहीं ट्रिपल तलाक को लेकर भी अमित शाह ने अखिलेश यादव पर तंज कसा है। अमित शाह ने कहा कि बबुआ बहुत गुस्सा है, गुस्सा इसलिए हैं कि मोदी जी ने ट्रिपल तलाक खत्म कर दिया। आपका ट्रिपल तलाक से क्या लेना-देना, ट्रिपल तलाक का कानून बनाकर मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया है।

पूर्व सीएम कल्याण सिंह को भावुकता से याद किया गृहमंत्री ने
रैली में अपने संबोधन के दौरान गृहमंत्री श्री शाह ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह को भावुकता से याद किया। कहा कि कल्याण सिंह जी ने पहली बार उत्तर प्रदेश के अंदर सुशासन की बात कही थी। पहली बार उत्तर प्रदेश में पिछड़ों के हक की बात की थी। पहली बार पिछड़ा समाज को अधिकार देने का काम महान कल्याण सिंह जी ने किया था।

Exit mobile version