News Room Post

Anupama 30 March 2022: घरवालों को करारा जवाब देगी अनुपमा, सालों बाद मुंह से निकलेगा कड़वा सच

Anupama 30 March 2022: पहले जहा अनुपमा अपने और अनुज के रिश्ते को नाम देने से डरती थी, वहीं अब वो अपने प्यार के लिए पूरी दूनिया से बगावत करने के लिए तैयार है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि बा, वनराज, राखी दवे और पाखी मिलकर अनुपमा को खरी-खरी सुनाते हुए उसकी बेइज्जती करते हुए नजर आते हैं।

नई दिल्ली। स्टार प्लस का शो अनुपमा इन दिनों दर्शकों का फेवरेट टीवी सीरियल बन चुका है। शो अनुपमा टीआपी के मामले में भी सबसे आगे जाते हुए नजर आ रहा है। इस शो में लगातार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते रहते हैं। शो अनुपमा का ट्रैक अभी तक अनुज-अनुपमा की शादी पर ही रुका हुआ है। शो में अनुपमा एक तरफ शादी रचाने का सोच रही है तो, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा जल्द ही दादी भी बनने वाली हैं, इसी बात को लेकर अनुपमा काफी परेशान है, कि दादी बनने के उर्म में शादी कैसे करु। इशी बात का फायदा बा और वनराज उठा रहें हैं।

बता दें कि पहले जहा अनुपमा अपने और अनुज के रिश्ते को नाम देने से डरती थी, वहीं अब वो अपने प्यार के लिए पूरी दूनिया से बगावत करने के लिए तैयार है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा था कि बा, वनराज, राखी दवे और पाखी मिलकर अनुपमा को खरी-खरी सुनाते हुए उसकी बेइज्जती करते हुए नजर आते हैं। इस बीच शो के मेकर्स ने इस सीरियल का नया प्रोमो लॉन्च कर दिया है। सामने आए इस प्रोमो में अनुपमा के शब्र का बांध टूटते हुए नजर आ रहा है। आज के एपिसोड में अनुपमा सभी घर वालो को उनके सवालों पर करारा जवाब देते हुए नजर आएंगी।

घरवालों को अनुपमा देगी करारा जवाब

स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो अनुपमा का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि, अनुपमा अपने घर वालो से साफ कहते हुए नजर आ रही है कि ‘ वो इस घर के हर सदस्य को उनके जरूरतों को सर आंखों पर उठाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पर अब बस’। अनुपमा कहती हैं कि ‘मैं गलत नहीं हैं। मेरे लिए आप सब एंबेरेसमेंट है। बहुत हुआ सम्मान अब ये दादी शादी करेगी’। अनुपमा की बातों को सुनकर बा और वनराज के हैरान रह जाते हैं।

दर्शकों ने शो को पहुंचाया टॉप 10 में

हर हफ्ते टीवी के टॉप 10 शो की लिस्ट सोशल मीडिया पर आ रहे फैन्स के रिएक्शन के हिसाब बनाई जाती है । रूपाली गांगुली का ये शो लिस्ट में टॉप 5 पर पहुंच गया है। लिस्ट में शो अनुपमा दूसरे नम्बर पर है। अब इस शो के फैन्स को अनुपमा और अनुज के शादी का बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए देखते है क्या अनुज और अनुपमा एक हो पाएंगे या नहीं।

Exit mobile version