नई दिल्ली। भारतीय मजदूर संघ ने आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट का स्वागत किया है, विशेष रूप से आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए प्रावधानों की सराहना की है। भारतीय मजदूर महासंघ ने 9 पॉइंट्स में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत इस बजट की तारीख करते हुए लिखा..
1. देश के Long term विकास को ध्यान में रखकर बजट की घोषणा हुई है।
2.नई टैक्स गणना प्रणाली में 03 लाख तक कोई टैक्स (Tax) नहीं लगना था । छूट का यह दायरा 03 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है। यानि 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। इस Tax Slab में आने वाले लोगों को अनुमानित 5 प्रतिशत टैक्स में राहत मिलेगी ।
3.ऑगनबाड़ी केन्द्रों का उन्नयन होगा।
4.आशा एवं आंगनबाड़ी बहनें ” आयुष्मान भारत” के दायरे में आयेंगी ।
5. स्ट्रीट वेन्डर 78 लाख, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, ऑगनबाड़ी, आशा, मछुवारों को नौकरी (55 लाख तक ) आदि को लाभ देने मजबूत करने की चर्चा हुई है।
6.मिडिल क्लास की टैक्स बोर्ड राहत नहीं मिली।
7.मिडिल क्लास की नई आवास योजना लागू करने की घोषणा की गई।
8.आधारभूत संरचना में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का बजट में प्रावधान किया गयाहै। इस कारण रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
9.स्टार्टअप हेतु बजट में प्रावधान है।