News Room Post

देश में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 15 लाख के पार, ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख के करीब

Corona relief camps

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलो में वृद्धि इस कदर हो रही है कि अबतक कोरोना ने 15 लाख आंकड़ा पार कर लिया है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबक देशभर में अबतक कोरोना के 15 लाख 31 हजार 669 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इस जानलेवा बीमारी से मरने वालों की संख्या 34 हजार 193 हो चुकी है।

वहीं इस महामारी के देशभर में सक्रिय मामले 5 लाख 09 हजार 447 हैं तो ठीक होने वालों की संख्या 9 लाख 88 हजार 029 हो गई है। ‘टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी कि, 28 जुलाई तक COVID19 के कुल 1,77,43,740 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है, जिसमें 4,08,855 सैंपलों का टेस्ट कल यानी मंगलवार को किया गया।

राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,490 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 41 और लोग की मौत होने के साथ ही मंगलवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 1,497 हो गई। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,610 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या राज्य में 57,142 हो गई. प्रदेश में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गई है।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 81 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मंगलवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 1,239 हो गए. संक्रमितों में बीआरटीएफ के 14 और असम राइफल्स के दो कर्मी भी शामिल हैं।

Exit mobile version