News Room Post

Elon Musk: एलन मस्क ने किया ट्विटर नहीं खरीदने का फैसला तो भड़की कंपनी, दे दी कोर्ट जाने की ‘धमकी’

elon musk

नई दिल्ली। जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का एनाउंसमेंट किया था तब से ये बात आए दिन चर्चा का विषय बनी हुई थी। अब वहीं  ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर (साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये) में खरीदने की डील से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने हाथ पीछे खींच लिए है। एलन का कहना है कि उन्होंने यह डील इसलिए खत्म करने का फैसला लिया है क्योंकि ट्विटर के बोर्ड की ओर से फेक एकाउंट्स की असल संख्या छुपाई जा रही है और आधी अधूरी जानकारी दी जा रही है। अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमिशन को मस्क की ओर से बताया गया कि ट्विटर ने डील के वक्त गलत और आधी अधूरी जानकारी दी थी, जिसकी वजह से 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील को खत्म किया जा रहा है।

Fake अकाउंट की नहीं दी जानकारी

SEC में एलन मस्क की ओर से कहा गया कि इस डील को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ट्विटर पर मौजूद फेक और स्पैम एकाउंट्स की संख्या, इन एकाउंट्स को पकड़ने और कार्यवाही करने के तरीकों की जानकारी मुख्य मुद्दे थे। इस संबंध में एलन मस्क और उनकी टीम पिछले 2 महीने से लगातार ट्विटर से सम्पर्क करके जानकारियां मांग रही थीं। लेकिन हर बार ट्विटर का बोर्ड या तो जानकारी देने से बच रहा था और या फिर आधी अधूरी सूचना दे रहा था। ट्विटर के इसी व्यवहार को देखते हुए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने की डील से अपने पैर पूरी तरीके से पीछे खींच लिए है।
मस्क ने कहा कि ट्विटर अपने वादे पर खरा नहीं उतर पाया। ट्विटर ने अब तक जरूरी जानकारियां नहीं दी है, जो कि बोट अकाउंट्स से जुड़ी जानकारियां थी। ट्विटर ने कहा था कि उसके सारे अकाउंट्स में से महज 5 फीसदी ही बोट्स हैं। जबकि एलन ने कहा कि ट्विटर के बताये गए आकड़े गलत है। जिसकी वजह से  मस्क ने इसका सबूत ट्विटर से मांगा, तो ट्विटर नहीं दे सकी।

ट्विटर बोर्ड ने रखा अपना पक्ष

एलन मस्क की टीम के मुताबिक ट्विटर कई जानकारियों को छुपा रहा है क्योंकि ट्विटर की 90% आमदनी विज्ञापन से होती है। इसी कारण एलन मस्क ने ट्विटर बोर्ड के साथ 44 बिलियन डॉलर की डील को खत्म कर दिया है। एलन मस्क के बाद अब ट्विटर के बोर्ड ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह इस बात का आश्वासन देता है कि एलन मस्क को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव से हिस्सेदारी बेची जाएगी। बोर्ड ने कहा कि डील अभी खत्म नहीं हुई है और कोर्ट जाकर इस डील को लागू करवाया जाएगा।

Exit mobile version