नई दिल्ली। आज साल 2023 का आखिरी दिन है कल से साल 2024 की शुरुआत हो रही है। ऐसे में हर कोई अपने-अपने तरीके से नया साल मनाने की तैयारी कर रहा है और जाते हुए साल 2023 को याद कर रहा है। इस फेहरिस्त में कई बी-टाउन सेलिब्रिटीज हैं जिन्होनें नए साल की शुरुआत करने से पहले गुजरते हुए साल के अपने प्यारे पलों को याद किया है। तो चलिए आपको दिखाते हैं आपके फेवरेट सेलिब्रिटीज की गुजरते साल की कुछ यादगार झलकियां।
टीवी इंडस्ट्री की फेमस चिंकी-मिंकी यानी कि सुरभि और समृद्धि ने साल 2024 में एंटर करने से पहले 2023 की आखिरी पार्टी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुरभि और समृद्धि अपने गैंग के साथ रणबीर कपूर की फिल्म ”एनिमल” के फेमस गाने ”जमाल कुंडू” पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इसके साथ ही इन ट्विन सिस्टर्स ने लिखा- ”2024 में एंटर करने से पहले”
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने साल के आखिरी दिन एक रील वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस अवतार में अपना हुस्न दिखाती नजर आ रही हैं। इसी के साथ मौनी ने कैप्शन में लिखा है- ”Happy last solar day of 2023 dreamers lovers & artists”
साल के आखिरी दिन एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने एक फोटो पोस्ट कर इस साल के लिए कृतग्यता व्यक्त की है। वन साइड ऑफ शोल्डर पीच कलर की शिमर शॉर्ट ड्रेस में मिमी बेहद स्टाइलिस्ट नजर आईं। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ”Grateful, humble and looking forward.”
टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने इस साल के जाते-जाते एक रील वीडियो पोस्ट कर इस साल के अपने सारे ट्रीप्स और फन की झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ”Bye Bye 2023….Thanks for all the fun.”
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित ने भी साल 2023 की अपनी कुछ चुनिंदा झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। माधुरी ने एक रील वीडियो में साल के अपने सभी खास पलों को समेटा है, जिसे अब फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। माधुरी ने इस रील वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है। माधुरी ने लिखा है कि – ”Celebrating all the ups and downs that made this year truly remarkable.”
90 के दशक की जान कही जाने वाली ”मोहरा गर्ल” रवीना टंडन ने भी साल के आखिरी दिन एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में एक्ट्रेस शॉर्ट ब्राइट शिमरी सिल्वर ड्रेस में लिफ्ट से निकलते हुए बॉस लेडी वाइब के साथ बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इसी के साथ रवीना ने कैप्शन में लिखा है- ”Hello 2024! Wishing all of you a very very Happy new Year ! Love Health and Happiness!”