News Room Post

Fighter OTT Release in Hindi: धमाकेदार एयर कॉम्बैट देखने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन Netflix पर दस्तक दे रही ऋतिक की Fighter

नई दिल्ली। ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ”फाइटर” ने इस साल 25 जनवरी को इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री मारी। लेकिन जिस तरह से इस फिल्म का बड़े स्केल पर प्रोमशन किया गया था उस हिसाब से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने में नाकामयाब रही थी। हालांकि, इस फिल्म को जिन्होनें देखा उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ़ की और क्रिटिक से भी अच्छे रिस्पॉन्स मिले तो अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो आपको बता दें कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर दस्तक देने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म की OTT रिलीज से जुड़ी हर डिटेल।

Netflix पर रिलीज हो रही फाइटर

बालाकोट एयरस्ट्राइक से इंस्पायर्ड ये एरियल एक्शन फिल्म ”फाइटर” 21 मार्च से Netflix पार्ट स्ट्रीम करने को तैयार है। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की बिग बजट फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी इस फिल्म ने देश में 211 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 336 करोड़ से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन किया।

बता दें कि, फाइटर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और उनकी पत्नी ममता आनंद के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रौशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर के आलावा करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 2019 में हुए पुलवामा हमले और उसके बाद इंडियन आर्मी के द्वारा किये गए बालाकोट एयरस्ट्राइक से प्रेरित है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइटर के निर्माताओं की Netflix के साथ तगड़ी डील हुई है और अब ये फिल्म एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। फिल्म होली के मौके पर 21 मार्च 2024 को Netflix पर रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version