News Room Post

Greater Noida: फिर शुरु होगा पतंजलि आयुर्वेद का काम, यमुना प्राधिकरण के खाते में डाली गई बकाया राशि

baba ramdev, patanjali,

नई दिल्ली। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फिल्म सिटी के साथ-साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रही है। इस बीच अब पतंजलि आयुर्वेद भी आने वाले 18 महीनों में उत्पादन का काम शुरू करने जा रहा है। जिसके लिए पतंजलि ने यमुना प्राधिकरण को 100 करोड़ रुपये की राशि जमा करवा दी है। कहा जा रहा है कि यह पैसा जमीन की बकाया राशि है। पतंजलि का दावा है कि इस प्रोजेक्ट के तहत हजारों लोगों को नौकरी दी जाएगी। साथ ही इस क्षेत्र का विकास भी होगा। बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने साल 2016 में पतंजलि आयुर्वेद को नोएडा में 430 एकड़ की जमीन आवंटित की थी। जिस पर अब काम शुरु किया जा रहा है, वहीं इस इकाई के शुरू होने के साथ यहां करीब 30 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पतंजलि आयुर्वेद इस प्रोजेक्ट में 937 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि इस फैक्ट्री में हर्बल उत्पाद बनाए जाएंगे।

कंपनी ने चारदीवारी और शेड पहले ही बना लिए हैं। लेकिन इसके बाद भी इसके काम आगे नहीं बढ़ा, और यह काम पिछले करीब चार सालों से रुका हुआ है। जमीन आवंटित करने के एवज में पतंजिल पर करीब 100 करोड़ रुपये बाकि थे। इस वजह से पतंजलि का ये महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बीच मझधार में फंसा हुआ था। लेकिन अब यमुना प्राधिकरण को 100 करोड़ देने के बाद वो अड़चन दूर हो गई है।

कहा यह भी जा रहा है कि पतंजलि इस क्षेत्र में 18 महीने में आयुर्वेद इकाई लगाकर उत्पादन शुरू करेगी। पतंजलि की आयुर्वेद इकाई में 39 एकड़ एरिया खुला रहेगा। 13 एकड़ में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होंगे किए जाने की योजना है। वहीं 13 एकड़ जमीन पर में वेयर हाउस और कोल्ड स्टोरेज के साथ 65 एकड़ में मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाए जाएंगे।

Exit mobile version