नई दिल्ली । भोजपुरी इंडस्ट्री में ट्रेंडिंग स्टार के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव के गाने और इनके फिल्म पूरे पूर्वांचल और देश में काफी पसंद किए जाते हैं। खेसारी लाल की लोकप्रियता दिन पर दिन काफी बढ़ते जा रही है और इसी का नतीजा है कि इनका जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो वो रातों रात वायरल हो जाता है। खेसारी लाल यादव का एक और नया भोजपुरी वीडियो सॉन्ग ‘भउजी लेंगे लेंगे’ आज यानी 8 अप्रैल को रिलीज हुआ है। अब गाने का शीर्षक जान आपके मन में ये जिज्ञासा उठ रही होगी आखिर खेसारी भउजी से मांग क्या रहे हैं। तो चलिए आपकी जिज्ञासा को इस खबर के माध्यम से खत्म करते हैं।
खेसारी लाल भोजपुरी के जाने माने एक्टर और गायक हैं। इनका नया गाना ‘भउजी लेंगे लेंगे’ आज रिलीज हुआ है लेकिन आपको बता दें ये नया गाना कुछ दिन पहले रिलीज हो चुका था लेकिन आज इस गाने का वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है। इन नए गाने में खेसारी लाल के साथ भोजपुरी का एक्ट्रेस डिंपल सिंह दिख रही हैं। इस गाने में आपको खेसारी लाल मनोरंजन का तड़का लगाते दिखेंगे। ये पूरा गाना कॉमेडी और शानदार लिरिक्स से लबरेज है। बता दें ‘भउजी लेंगे लेंगे’ में डिंपल सिंह लीची बेच रही हैं और खेसारी उनसे लीची खरीदने की बात करते हुए दिख रहे हैं। तो अब आप समझ ही गए होंगे की गाने का नाम ‘भउजी लेंगे लेंगे’ क्यों है।
वहीं बात करें इस गाने के गायक की तो इसे खुद गाया है खेसारी लाल यादव ने और फीमेल सिंगर के तौर पर इनका साथ खुशी कक्कड़ ने दिया है। वहीं इस लाजवाब गाने के शानदार लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। बता दें इस गजब गाने को अन्नपूर्णा फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने ने आते ही तहलका मचाना शुरू भी कर दिया है मात्र कुछ घंटे में ही 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैँ। तो इससे आप खेसारी लाल और भोजपुरी की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगा ही सकते हैं कितनी है।