नई दिल्ली। होली आने में 1 महीने से ज्यादा का समय बचा है लेकिन अभी से सोशल मीडिया पर होली सॉन्ग रिलीज होने लगे हैं। हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपना पहला फाल्गुन सॉन्ग रिलीज किया लेकिन अब खेसारी लाल यादव अपने बैक टू बैक होली सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं। सिंगर ने कुछ दिन पहले ही खाली उहे रंगेला रिलीज किया था लेकिन अब एक्टर का नया गाना भी सामने आ चुका है जिसपर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज भी जा चुके हैं लेकिन ये गाना सुनने में काफी अटपटा है तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है..।
होली का अतरंगी सॉन्ग वायरल
खेसारी लाल यादव ने जो गाना रिलीज किया है, उसका नाम है- आप का तो टेरहा है..।गाने में होली को फिल्माया गया है लेकिन गाने के लिरिक्स सुनकर आपको और कुरकुरे ब्रांड को शर्म आ जाएगी क्योंकि इसमें टेढ़ा है लेकिन मेरा है.. को अजीब तरीके से फिल्माया गया है। गाने के बोल हैं- खुले जंगल में खड़ा अकेला..अकेले ही शेर है…हां मुझे पता है आप का तो टेरहा है..।टेरहा है लेकिन मेरा है..। गाने में आपको थोड़ी कॉमेडी भी देखने को मिल जाएगी। इस गाने में “कौन कलर की” कहने वाली औरत की आवाज का भी इस्तेमाल किया गया है।
गाने को मिल रहा मिला-जुला रिस्पॉन्स
वहीं खेसारी के फैंस गाने को मिला-जुला रिस्पांस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-दिल जले हैं,फिर किसी का रिकॉर्ड उखाड़ के फेंकेगा। जबकि एक यूजर ने बुराई करते हुए लिखा-टेढ़ा है पर मेरा है समझ में तो आया था पर तेरा टेढ़ा है पर मेरा है ये जमी नहीं बिहार को सत्या नाश कर दिया इन लोगों ने तुम्हारी ऐसी गाना हम शहर में भी नहीं बजा सकते है। एक अन्य ने लिखा-बुरा न मानो होली है…दोनों का होली सॉन्ग पूरा बवाल है खेसारी भैया हैप्पी होली।