नई दिल्ली। प्रसिद्ध फिल्ममेकर, कवि और लेखक प्रीतीश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने प्रिय मित्र को श्रद्धांजलि दी। अनुपम खेर ने लिखा, “मेरे सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक, प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं। वह एक अद्भुत कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक बहादुर व अद्वितीय संपादक और पत्रकार थे। मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में, वह मेरी सहायता प्रणाली और शक्ति का एक बड़ा स्रोत थे। हमने बहुत सारी बातें शेयर कीं।”
Deeply deeply saddened and shocked to know about the demise of one of my dearest and closest friends #PritishNandy! Amazing poet, writer, filmmaker and a brave and unique editor/journalist! He was my support system and a great source of strength in my initial days in Mumbai. We… pic.twitter.com/QYshTlFNd2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 8, 2025
खेर ने आगे लिखा, “प्रीतीश नंदी उन सबसे निडर लोगों में से एक थे, जिनसे मैं मिला हूं। हमेशा जीवन से भी बड़े। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। हालांकि, पिछले कुछ समय से हमारी मुलाकातें कम हो गई थीं, लेकिन एक समय था जब हम अविभाज्य थे। मैं कभी नहीं भूलूंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर और उससे भी अहम ‘The Illustrated Weekly’ के कवर पर रखकर हैरान कर दिया था। वह ‘यारों का यार’ की सच्ची परिभाषा थे। मैं उन्हें और उनके साथ बिताए पलों को याद करूंगा। रेस्ट इन पीस, मेरे दोस्त।”
Renowned poet, filmmaker, and writer Pritish Nandy passed away on Wednesday, January 8, at the age of 73.
Veteran actor Anupam Kher paid a heartfelt tribute to his friend on social media.#poet #writer #filmmaker #death #RIP pic.twitter.com/N3D43gGuJG— India Today NE (@IndiaTodayNE) January 8, 2025
प्रीतीश नंदी ने पत्रकारिता, साहित्य और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से साहित्य और कला जगत में शोक की लहर है।