News Room Post

चित्रकूट में संघ की बैठक में RSS ने लिया बड़ा फैसला, अरुण कुमार के पास होगी BJP से समन्वय बनाने की जिम्मेदारी

Arun Kumar RSS

नई दिल्ली। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने सर सहकार्यवाह अरूण कुमार को भारतीय  जनता पार्टी और संघ के बीच तालमेल बिठाने की जिम्मेदारी दी है। वहीं इसके पहले यह जिम्मा कृष्ण गोपाल के पास था। बता दें कि इस बदलाव को लेकर माना जा रहा है कि अरुण कुमार संघ और बीजेपी के बीच रिश्तों में नयापन लाएंगे। गौरतलब है कि यूपी के चित्रकूट में संघ के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के बीच बैठक चल रही है। इस बैठक में संघ की कार्यशैली और भाजपा के साथ रिश्तों पर चर्चा चल रही है। इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित संघ के सभी सीनियर पदाधिकारी मौजूद हैं। वहीं संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रे होसबोले ने अब राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के साथ कॉर्डिनेशन की जिम्मेदारी अरुण कुमार को दी है। वहीं अभी तीन महीने पहले ही संघ ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारी के रूप में दत्तात्रेय होसबोले को संघ का नया सरकार्यवाह चुना था। इसके अलावा दत्तात्रेय 2009 से संघ के सह-सरकार्यवाह भी थे।

सरकार्यवाह बनने के बाद दत्तात्रेय ने अपनी टीम में बदलाव किया। अब संघ और बीजेपी के बीच कॉर्डिनेशन की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है। बीजेपी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही विचार परिवार का राजनीतिक दल है।

बता दें कि अरुण कुमार के पास यह जिम्मेदारी आने से पहले 2014 में बीजेपी और संघ के बीच कॉर्डिनेशन को संघ के सीनियर नेता कृष्ण गोपाल यह काम संभाल रहे थे। संघ के इतिहास पर गौर करें तो बीजेपी और संघ के बीच क़ॉर्डिनेशन का जिम्मा जिसे दिया जाता है उनकी जिम्मेदारी होती है कि वह बीजेपी की कोई भी बात संघ तक पहुंचाए और संघ की राय को बीजेपी से अवगत कराए। यह दोनों के बीच ब्रिज का काम करता है। इसलिए यह जिम्मेदारी अहम है।

Exit mobile version