News Room Post

देश में अब नहीं होगी मेडिकल ऑक्सीजन की कमी, 15 अगस्त तक सभी जिलों में लग जाएंगे हजार से ज्यादा प्लांट

oxygen-cylinder

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के तमाम हिस्सों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। सरकार को विदेश से ऑक्सीजन टैंकर, सिलेंडर और लिक्विड ऑक्सीजन मंगानी पड़ी थी। इसे देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड से पूरे देश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए रकम जारी करवाई थी। ताजा खबर ये है कि पीएम मोदी की ये पहल अगस्त में ही जमीन पर हकीकत बनकर उभरेगी। सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि पूरे देश के 736 जिलों में 15 अगस्त तक 1222 ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिए जाएंगे। इनमें से प्रेशर स्विंग के 500 ऑक्सीजन प्लांट लग भी चुके हैं। इनमें से 235 से ऑक्सीजन की सप्लाई भी चल रही है। इसके अलावा 338 प्लांट को भेजा गया है और जल्दी ही इन्हें लगा दिया जाएगा।

सरकार का कहना है कि 1222 प्लांट लग जाने से हर जिले में कम से कम एक प्लांट हो जाएगा। बड़े जिलों में एक से ज्यादा प्लांट लगाने की तैयारी है। सभी प्लांट के लग जाने के बाद चार लाख से ज्यादा बेड पर ऑक्सीजन दी जा सकेगी। इनसे कुल 1936 मीट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन बनेगा।

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा जरूरत 9000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की एक दिन में पड़ी थी।
इन सभी प्लांट के लग जाने के पर 9000 मीट्रिक टन का 20 फीसदी पूरा हो सकेगा। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी होने के बाद पीएम मोदी ने मंत्रियों से बातचीत कर देशभर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला लिया था और तुरत-फुरत इस बारे में आदेश और पैसा भी जारी कर दिया गया था। अब इन प्लांट्स के लगने का डेटा रियल टाइम में एक पोर्टल के जरिए सरकार लेती है।

Exit mobile version