नई दिल्ली। अंजना सिंह भोजपुरी जगत की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अंजना की यूपी से बिहार तक में जबरदस्त लोकप्रियता देखने को मिलती है। अंजना की एक झलक पाने को उनके फैंस बेक़रार नजर आते हैं। अंजना को इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी रील वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अंजना ने अपनी एक और रील वीडियो शेयर की है जो बेहद खास है। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
अंजना सिंह का रील वीडियो:
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। जैसा कि आप जानते हैं अंजना सिंह अक्सर अपनी बेटी अदिति के साथ रील वीडियो शेयर करती रहती हैं। अंजना ने ये रील भी अपनी बेटी अदिति के साथ शूट किया है। ये एक फनी रील वीडियो है जिसमें अंजना अदिति से पूछती हैं क्या कर रहे हो? इस पर अदिति कहती हैं- ”एक खूबसूरत लड़की से बात” ये सुनकर अंजना खुश हो जाती हैं लेकिन चुलबुली अदिति अगले ही पल कहती हैं, सामने है खूबसूरत लड़की तुम बाद में आना और फिर अंजना सिंह चौंक जाती है।
ये एक फनी वीडियो है जिसे देखकर आप पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो जाएंगे। बता दें कि अंजना एक सिंगल मदर हैं। अंजना सिंह ने साल 2013 में एक्टर और सिंगर यश कुमार से शादी की थी। दोनों की एक बेटी अदिति है जो अंजना के साथ रहती है। हालांकि अंजना और यश की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और साल 2018 में इनका तलाक हो गया है। इसके बाद यश ने एक्ट्रेस निधि झा संग शादी रचाई।
अंजना सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म ”छपरवाली सिवानवाली” का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया गया इस फिल्म में अंजना के अलावा संजना पांडेय, लाडो मधेसिया, गोलू तिवारी, विद्या सिंह, प्रिय पारुल, सृष्टि मिश्रा, दीक्षा मिश्रा और राम नरेश श्रवण जैसे कलाकार नजर आएंगे इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है।