News Room Post

India-China Tension: लद्दाख में LAC से हटने को तैयार नहीं चीन, अब फंसाया PP-15 का पेंच

India-China Tension: भारत और चीन के बीच तनाव खत्म होता नहीं दिख रहा है। चार महीने बाद दोनों देशों के कोर कमांडर्स की मीटिंग में फिर कोई हल नहीं निकला। लद्दाख में चीन और भारत के जवान अब भी कई जगह आमने-सामने हैं। अब चीन ने नया पैंतरा चलते हुए पेट्रोल प्वाइंट PP नंबर 15 का राग छेड़ दिया है। ये जानकारी हिंदी अखबार ‘नवभारत टाइम्स’ ने सूत्रों के हवाले से दी है।

India-China Tension: लद्दाख में LAC से हटने को तैयार नहीं चीन, अब फंसाया PP-15 का पेंच

Exit mobile version