News Room Post

Javed Akhtar Pakistan: जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को दिलाई 26/11 की याद दिलाकर कर दी भारी बेइज्जती

Javed Akhtar Pakistan: रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं... फिल्म 'शहंशाह' में अमिताभ बच्चन का वो डायलॉग बहुत मशहूर हुआ था। 90 के दशक के इस मशहूर पंच को आज भी लोग आम बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं। यह डायलॉग भले ही जावेद अख्तर ने न लिखा हो लेकिन पाकिस्तान में उनकी डायलॉग डिलीवरी कुछ ऐसी ही थी। जी हां, बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के पाकिस्तान दौरे के बाद लिखे गए गीतों की उनके अपने देश में खूब चर्चा है। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।

Javed Akhtar Pakistan | जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को दिलाई 26/11 की याद दिलाकर कर दी भारी बेइज्जती

Exit mobile version