News Room Post

Justin Trudeau in India : विमान खराब होने के बाद अब इस विमान में वापस जाएंगे कनाडा के PM ट्रूडो..

जिसका इस्तेमाल 1990 के दशक से ही किया जा रहा है और इसमें वाई-फाई तक नहीं है चलिए आपको इस वीडियो में विमान और जस्टिन ट्रूडो की वापसी के बारे में बताते हैं |   

किसी देश के प्रधानमंत्री दूसरे देश में जाते हैं और वहाँ जाकर उनका प्लेन खराब हो जाए जिसकी वजह से वह अपने देश वापस नहीं जा पा रहें है।  शायद ही आपको ऐसे कोई घटना याद आ रही होगी  पर जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का प्लेन खराब हो गया है |   वैसे उन्हें तो वापस 10 को ही लौटना था पर प्लेन में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से वह दिल्ली के होटल में ही फंसे हुए है।  कनाडा से उनके लिए एक दूसरा प्लेन आ रहा है जो आज दोपहर तक दिल्ली आ जाएगा और वो आज रवाना हो सकते हैं पर जो प्लेन आ रहा है उसका नाम सीसी-150 पोलारिस विमान है | जिसका इस्तेमाल 1990 के दशक से ही किया जा रहा है और इसमें वाई-फाई तक नहीं है चलिए आपको इस वीडियो में विमान और जस्टिन ट्रूडो की वापसी के बारे में बताते हैं |

Exit mobile version