News Room Post

Maulana Tariq Jamil Son Death : तारिक जमील के बेटे की मौत पर क्यों फैला सस्पेंस ?

रविवार को पाकिस्तान के सो कॉल्ड इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की गोली लगने से मौत हो गई । मौलाना तारिक ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की और कहा कि इस आकस्मिक मौत से परिवार बेहद दुखी है । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले में मौजूद तुलम्बा तहसील में रहने वाले असीम जमील को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौलाना तारिक जमील ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि दुख की इस घड़ी में में आप सभी हमारे लिए दुआ करें । अल्लाह मेरे बेटे को जन्नत में ऊंची जगह दे.’ । लेकिन तारिक जमील के बेटे की मौत को लेकर सस्पेंस भी बना हुआ है । पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि जमील ने आत्महत्या की और खुद को गोली मार ली । जबकि सोशल मीडिया पर और भी तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं जिनमें इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताया जा रहा है । पुलिस का कहना है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है । जिससे पुष्टि होती है कि असीम जमील को खुद अपने सीने में गोली मारते देखा जा सकता है । पुलिस महानिरीक्षक ने घटना का संज्ञान लिया और मुल्तान आरपीओ से रिपोर्ट मांगी । पुलिस के बयान में कहा गया है खानेवाल जिला पुलिस अधिकारी और अन्य वरिष्ठ कर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे और सबूत इकट्ठा किए गए थे । पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने घटना पर अफसोस जताया । मौलाना तारिक जमील को आपने अक्सर सोशल मीडिया पर तैरती वीडियोज़ और रील्स में देखा होगा । वह भारत के खिलाफ भी जहर उगलता रहा है । पाकिस्तानी युवाओं को 72 हूरों की मनगढ़ंत कहानी सुनाने वाले तारिक जमील का कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह कहता है कि लोग धरती पर शराब से तौबा कर लें तो उन्हेंस जन्नजत में शराब खुद अल्लाधह पिलाते हैं ।

 

Exit mobile version