News Room Post

PM Modi Uttarakhand Visit : पिथौरागढ़ से उत्तराखंड में होगा मोदी मैजिक का प्रवाह, मिलेगी ये बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर मौजूद आदि कैलाश पर्वत और पार्वती ताल के दर्शन करेंगे और यहां बैठकर ध्यान भी लगाएंगे । 

देवभूमि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का खास लगाव है । वे प्रधानमंत्री बनने के बाद और उससे पहले भी कई बार केदारनाथ का दौरा कर चुके हैं । अब एक बार फिर 12 अक्टूबर गुरुवार को पीएम मोदी देवभूमि आ रहे हैं, इस दौरान वो जागेश्वर धाम और पिथौरागढ़ में रहेंगे और इस बार भी उनका शिवभक्त रूप यहां देखने को मिलेगा । प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर मौजूद आदि कैलाश पर्वत और पार्वती ताल के दर्शन करेंगे और यहां बैठकर ध्यान भी लगाएंगे।

Exit mobile version