देवभूमि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का खास लगाव है । वे प्रधानमंत्री बनने के बाद और उससे पहले भी कई बार केदारनाथ का दौरा कर चुके हैं । अब एक बार फिर 12 अक्टूबर गुरुवार को पीएम मोदी देवभूमि आ रहे हैं, इस दौरान वो जागेश्वर धाम और पिथौरागढ़ में रहेंगे और इस बार भी उनका शिवभक्त रूप यहां देखने को मिलेगा । प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर मौजूद आदि कैलाश पर्वत और पार्वती ताल के दर्शन करेंगे और यहां बैठकर ध्यान भी लगाएंगे।