मोदी सरनेम वालों की मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। गुजरात में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को इस मामले में अधिकतम यानी 2 साल की सजा सुनाई थी। जिसे सेशन कोर्ट और गुजरात हाईकोर्ट ने भी बहाल रखा था। राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद अब उनकी संसद सदस्यता वापस मिल जाएगी। कांग्रेस इसे लेकर बहुत खुश है। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि सच की जीत हुई है और न्याय मिला है |