News Room Post

S Jaishankar on POK : POK पर विदेश मंत्री ने स्पष्ट किए मोदी सरकार के इरादे, चिढ़ जाएंगे चीन-पाक

भारतीय विदेश नीति के इसी दृष्टिकोण के साथ नई कूटनीति समझाने वाली बात अब दो टूक शब्दों में दुश्मन को संदेश देने वाले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही है | 

पीओके को लेकर भारत का परंपरागत रुख पहले से ही एकदम स्पष्ट रहा है कि अवैध कब्जे वाले इलाके को पाकिस्तान खाली करे और फिर उसके बाद ही उससे किसी तरह की बातचीत पर विचार किया जाएगा | भारतीय विदेश नीति के इसी दृष्टिकोण के साथ नई कूटनीति समझाने वाली बात अब दो टूक शब्दों में दुश्मन को संदेश देने वाले भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही है |

 

Exit mobile version