News Room Post

Sonia Gandhi : सोनिया गांधी को होर्डिंग लगाकर बताया ‘भारत माता’, विवादों मे घिरी कांग्रेस..

वहीं इसी रैली स्थल पर तमाम कांग्रेस नेताओं के कटआउट भी लगाए गए थे। लेकिन इन कटआउट के बीच में सोनिया गांधी को भी दिखाया गया था। और सोनिया गांधी के इसी कटआउट के मसले पर अब कांग्रेस घिरती हुई दिख रही है। 

विवादों से कांग्रेस का नाता नहीं टूट रहा है। पहले इनके सहयोगी गठनंधन के नेताओं ने सनातन विरोधी नारे देकर बवाल मचा रखा है और अब सोनिया गांधी के एक कटआउट को लेकर कांग्रेस विवादों में घिर गई है। आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की हैदराबाद में शनिवार से 2 दिन की बैठक थी। और कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस ने रविवार को हैदराबाद में एक रैली भी की थी। जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। वहीं इसी रैली स्थल पर तमाम कांग्रेस नेताओं के कटआउट भी लगाए गए थे। लेकिन इन कटआउट के बीच में सोनिया गांधी को भी दिखाया गया था। और सोनिया गांधी के इसी कटआउट के मसले पर अब कांग्रेस घिरती हुई दिख रही है।

Exit mobile version