News Room Post

Who is Sarvan Singh Pandher : कौन हैं ये किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, जिनकी एक अपील पर सड़कों पर उतर आए किसान…

किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद से ही हरियाणा पंजाब बॉर्डर और दिल्ली बॉर्डर पर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है । किसान पिछली बार की तरह दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार ने पिछली बार की तरह दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर रखे हैं । इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती है । इस बार किसान आंदोलन 2.0 में कुछ नए चेहरे चर्चा में आए हैं जिनमें से एक हैं किसान नेता सरवन सिंह पंढेर । कौन हैं वो सरवन सिंह पंढेर जिनकी एक आवाज पर इतने सारे किसान एकसाथ सड़कों पर उतर आए यही जानेंगे इस वीडियो में । इस बार किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सरवन सिंह पंढेर पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं । वे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव हैं । साल 2007 में सतनाम सिंह पन्नू ने किसान मजदूर संघर्ष कमेटी बनाई थी जिसमें पंढेर ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी । वो धीरे-धीरे किसानों के संघर्ष का बड़ा चेहरा बन गए । सरवन सिंह की इस कमेटी का पंजाब के 7-8 जिलों में खासा प्रभाव माना जाता है । इन जिलों के गांवों में किसान और मजदूर इस संगठन से जुड़े हुए हैं । सरवन सिंह पंढेर छात्र जीवन से ही आंदोलन की राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं, उन्हें अकाली दल के नेता बि‍क्रम सिंह मजीठिया का करीबी माना जाता है । सरवन सिंह ने 10वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है । इतनी छोटी उम्र में ही सरवन सिंह किसानों की आवाज उठाने लगे थे । पिछली बार जब किसान आंदोलन हुआ तो सरवन सिंह पंढेर पर दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा को भड़काने का आरोप भी लगा था ।

Exit mobile version