newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Sarvan Singh Pandher : कौन हैं ये किसान नेता सरवन सिंह पंढेर, जिनकी एक अपील पर सड़कों पर उतर आए किसान…

वे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव हैं । साल 2007 में सतनाम सिंह पन्नू ने किसान मजदूर संघर्ष कमेटी बनाई थी जिसमें पंढेर ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी । वो धीरे-धीरे किसानों के संघर्ष का बड़ा चेहरा बन गए ।

किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद से ही हरियाणा पंजाब बॉर्डर और दिल्ली बॉर्डर पर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है । किसान पिछली बार की तरह दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सरकार ने पिछली बार की तरह दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर रखे हैं । इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती है । इस बार किसान आंदोलन 2.0 में कुछ नए चेहरे चर्चा में आए हैं जिनमें से एक हैं किसान नेता सरवन सिंह पंढेर । कौन हैं वो सरवन सिंह पंढेर जिनकी एक आवाज पर इतने सारे किसान एकसाथ सड़कों पर उतर आए यही जानेंगे इस वीडियो में । इस बार किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सरवन सिंह पंढेर पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं । वे किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव हैं । साल 2007 में सतनाम सिंह पन्नू ने किसान मजदूर संघर्ष कमेटी बनाई थी जिसमें पंढेर ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी । वो धीरे-धीरे किसानों के संघर्ष का बड़ा चेहरा बन गए । सरवन सिंह की इस कमेटी का पंजाब के 7-8 जिलों में खासा प्रभाव माना जाता है । इन जिलों के गांवों में किसान और मजदूर इस संगठन से जुड़े हुए हैं । सरवन सिंह पंढेर छात्र जीवन से ही आंदोलन की राजनीति में काफी सक्रिय रहे हैं, उन्हें अकाली दल के नेता बि‍क्रम सिंह मजीठिया का करीबी माना जाता है । सरवन सिंह ने 10वीं क्लास तक ही पढ़ाई की है । इतनी छोटी उम्र में ही सरवन सिंह किसानों की आवाज उठाने लगे थे । पिछली बार जब किसान आंदोलन हुआ तो सरवन सिंह पंढेर पर दिल्ली के लाल किले में हुई हिंसा को भड़काने का आरोप भी लगा था ।