News Room Post

Fact Check : किसी वीडियो में पीएम मोदी का इस्तीफा, किसी में सुप्रीम कोर्ट के बारे में महा झूठ, 10 लाख सब्सक्राइबर्स वाले इस चैनल के सारे वीडियो झूठे, खुली पोल

नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे मीडिया चैनल बनकर सामने आए हैं जो ऊल-जुलूल खबरों के सहारे व्यूज बटोरना चाहते हैं और जिसके लिए वह किसी भी हद तक गिर सकते हैं। यूट्यूब पर एक ऐसा ही चैनल आजकल खूब चल रहा है। जिसका नाम है‘News Headlines’ जो लगातार फेक न्यूज़ फैलाने में लगा हुआ है। ये कोई छोटा-मोटा यूट्यूब चैनल नहीं है, बल्कि इसके 9.67 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, यानी एक मिलियन के करीब। इसके 3 वीडियो ऐसे हैं, जिन पर 50 लाख से भी अधिक व्यूज आ चुके हैं। अब तक 32 करोड़ व्यूज इस यूट्यूब चैनल के वीडियोज को मिल चुके हैं। गौर करने वे बात तो ये है कि अपनी पॉलिसी को लेकर बेहद सतर्क रहने वाले YouTube ने फर्जी खबरें फैलाने वाले ‘News Headlines’ चैनल को वेरिफाइड का मार्क भी दिया हुआ है।

वहीं अगर आप इस चैनल के वीडियोज के टाइटल पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह एकदम भ्रामक और झूठी खबर चलाने वाले टाइटल है। जैसे – ‘मोदी ने सौंपी राष्ट्रपति को कमान, देश में राष्ट्रपति शासन लागू’, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस्तीफा, नितिन गडकरी को मिलेगी कमान’, ‘नहीं रहे संघ प्रचारक भागवत, अचानक हार्ट अटैक से हुआ निधन, देश भर में छाई शोक की लहर’, ‘भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा’, ‘कॉन्ग्रेस के साथ आए अमिताभ बच्चन’, ‘कॉन्ग्रेस को नितिन गडकरी का समर्थन’, ‘सुप्रीम कोर्ट में नरेंद्र मोदी दोषी करार’, ’16 लाख वोट गुजरात में अवैध घोषित’, ‘हार्दिक पटेल ने कॉन्ग्रेस में की घर वापसी’ इस तरह के कई फर्जी टाइटल इस चैनल पर वीडियो के अंदर डाले गए हैं।

इसके अलावा जो कोई भी इस चैनल को ऑपरेट कर रहा है वह इस तरह के थंबनेल्स का इस्तेमाल करता है जैसे कोई बड़ा टीवी चैनल हो। इसके साथ ही एक तरफ किसी मशहूर महिला एंकर की तस्वीर लगा दी जाती है। फ़ॉन्ट भी टीवी न्यूज़ चैनलों जैसा रख कर कोई सम्बंधित तस्वीर गलत सूचना के साथ लगा दी जाती है। ‘अभी-अभी की बड़ी खबर’ कैप्शन में लिख दिया जाता है, ताकि लोग ब्रेकिंग न्यूज़ समझ कर इसे देखें। अंजना ओम कश्यप और रवीश कुमार जैसे एंकरों की तस्वीरों का इसमें यूज किया गया है।

आपको बता दें कि जब इसकी सत्यता को परखने के लिए ‘Boom Live’ और ‘Alt News’ जैसे तथाकथित फैक्ट-चेक पोर्टलों पर इससे जुड़ी खबरें शेयर की तो कुछ नहीं मिला। मोहम्मद जुबैर-प्रतीक सिन्हा की जोड़ी ने कभी ट्वीट कर के भी नहीं बताया कि ‘न्यूज़ हेडलाइंस’ की ये खबर नकली है। इस चैनल को 32 करोड़ बार देखा जा चुका है, लेकिन फैक्ट-चेक के तथाकथित झंडाबरदारों ने इसकी एक खबर का भी फैक्ट-चेक करना सही नहीं समझा। जबकि, इसकी एक भी खबर ऐसी नहीं है जो सच नजर आए।

 

Exit mobile version