नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती रात यूपी पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस शहादत के बाद राज्य में विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर बना हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल की जा रही है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि विकास दुबे का संबंध भाजपा से है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने भाजपा की योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं।
हालांकि वायरल हो रही फोटो की पड़ताल करने पर पता चला है कि फोटो में दिखाई दे रहे शख्स का नाम विकास दुबे तो है लेकिन वो शख्स अपराधी विकास दुबे नहीं बल्कि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के भाजपा युवा मोर्चा का क्षेत्रीय अध्यक्ष है और उसका भी नाम विकास दुबे है।
इसको लेकर विकास दुबे ने एक वीडियो भी शेयर कर मामले की सच्चाई दी।
वीडियो-
This is Pandit Vikas Dubey, BJP leader of #Kanpur who has been Victimized because of the recent #KanpurEncounter in which a criminal of same name is on run- His photographs were shared in the name of criminal.
Visit our Youtube – https://t.co/hJrsvEpyyX pic.twitter.com/EFrGZgH36T
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) July 3, 2020
विकास दुबे ने कहा
वीडियो में भाजपा के विकास दुबे ने अपने बारे में परिचय देते हुए कहा है कि, कुछ अराजकत्तवों द्वारा मेरे बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी शेयर की जा रही है। मेरा नाम अपराधी विकास दुबे के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसे लोगों को खिलाफ मैं कानूनी प्रक्रिया का सहारा लूंगा।
एक और फोटो हो रही है वायरल
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें विकास दुबे का संबंध समाजवादी पार्टी के साथ बताया जा रहा है। इस फोटो में विकास दुबे और उसकी पत्नी व अखिलेश यादव की भी फोटो है। इस फोटो के सामने आने के बाद से समाजवादी पार्टी जो योगी सरकार पर निशाने साध रही है वो भी चुप्पी साधे हुए है। इतना ही नहीं विकास दुबे समाजवादी पार्टी में आने से पहले बहुजन समाज पार्टी में भी सक्रिय रहा। वो प्रधान के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष भी रहा था। राजनेताओं के सरंक्षण से उसने खादी का चोला पहना और राजनीति में प्रवेश किया।
बता दें कि मुठभेड़ की घटना को लेकर एडीजी जय नारायण सिंह ने बताया घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। पुलिस शातिर बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी और उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया इसमें 8 जवान शहीद हो गए है, जबकि फायरिंग में 7 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में बदमाश विकास दुबे के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को अपनी श्रद्धांजलि दी है। साथ ही इस मामले में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी से तत्काल मौके की रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से आज जारी हुए बयान में कहा गया, “कानपुर में कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री ने भावभीनी श्रद्धाजंलि दी है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक से इस दुर्दांत घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।”