News Room Post

AAP vs Congress : AAP-कांग्रेस की रार में विपक्षी एकता का बंटाधार..‘मोदी रोको’ अभियान की निकलेगी हवा !

लेकिन इस मिले सुर मेरा तुम्हारा के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आपस में भिड़ गईं जिससे विपक्षी एकता एक बार फिर तार तार होती नजर आ रही है | 

पटना में विपक्षी दलों की बैठक तो इस मकसद से की गई थी कि तमाम पार्टियां 2024 में मोदी रोको अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए एक मंच पर आएं और आपसी सहमति बनाएं, इस कथित महागठबंधन का नाम पीडीए भी रविवार से ही सुर्खियों में है और माना जा रहा है कि शिमला में होने वाली इन दलों की अगली मीटिंग से पहले इस नाम पर अंतिम मुहर भी लग जाएगी | लेकिन इस मिले सुर मेरा तुम्हारा के बीच कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आपस में भिड़ गईं जिससे विपक्षी एकता एक बार फिर तार तार होती नजर आ रही है |

 

Exit mobile version