News Room Post

Jaish Terrorist Abducted In Pakistan: पाकिस्तान में अब जैश के टॉप आतंकी मोहिउद्दीन औरंगजेब को अज्ञात लोगों ने किया अगवा!, पुलवामा हमले की रची थी साजिश

terrorists

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के टॉप आतंकियों को आए दिन अज्ञात लोग गोलीबारी कर मार रहे हैं। अब ताजा खबर एक बार फिर पाकिस्तान से ही है। खबर ये है कि 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने की साजिश रचने वालों में अहम जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। खबर है कि जैश का टॉप आतंकी मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर अपने एक रिश्तेदार के साथ डेरा हाजी गुलाम जा रहा था। वहां जैश आतंकी मोहिउद्दीन के किसी रिश्तेदार के यहां शादी थी। कार से जाते वक्त हफीजाबाद इलाके में बाइक सवार अज्ञात लोगों ने मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर की कार को ओवरटेक कर लिया।

जानकारी के मुताबिक बाइक पर आए इन अज्ञात लोगों ने हथियार दिखाकर मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर और उसके रिश्तेदार को कार से उतारा और अपने साथ ले गए। अब तक इन अज्ञात लोगों का पता नहीं चला है। उनकी बाइक एक सुनसान इलाके से बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की पुलिस और सेना के लोग मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर और उसके रिश्तेदार की तलाश में जुटे हैं। अब तक पाकिस्तान पुलिस ने इस खबर की हालांकि पुष्टि नहीं की है। पाकिस्तान में पिछले करीब 1 साल से अज्ञात लोगों ने कहर बरपा रखा है। इन अज्ञात लोगों के हमले में भारत विरोधी तमाम आतंकी पाकिस्तान में ढेर हो चुके हैं।

बीते दिनों ही अज्ञात लोगों ने कराची में सेना के सेफ हाउस में रह रहे एक टॉप लश्कर आतंकी को मार गिराया था। इसके अलावा तमाम और आतंकवादी भी पिछले साल से हाल तक अज्ञात लोगों के हमले में जान गंवा चुके हैं। इनमें परमजीत सिंह पंजवड़ नाम का खूंखार खालिस्तानी आतंकी भी शामिल है। पाकिस्तान ने कई बार भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर अपने यहां ये हमले कराने का आरोप लगाया है। वहीं, बीते दिनों भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ कहा था कि पाकिस्तान में आतंकियों को ढेर करने वालों के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। विदेश मंत्रालय ने साफ तौर पर कहा था कि जो भी भारत विरोधी तत्व हैं, उनको यहां आकर कानून का सामना करना चाहिए।

Exit mobile version