News Room Post

China Restaurant Blast: चीन के यिनचुआन में धमाके से रेस्तरां ध्वस्त, 31 लोगों ने गंवाई जान

yinchuan blast 3

यिनचुआन। चीन के यिनचुआन शहर में एक रेस्तरां में जबरदस्त धमाका हुआ। इससे कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। ये शहर चीन के उत्तर-पश्चिमी इलाके में है। चीन की सरकारी शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटना के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए है। शिन्हुआ की खबर के मुताबिक एलपीजी में लीक के कारण ये धमाका हुआ। इस हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यिनचुआन के रिहायशी इलाके में फुयांग बारबेक्यू रेस्तरां है। यहां बुधवार रात को लोग बड़ी तादाद में थे। अचानक रात करीब 9 बजे तेज धमाका हुआ और आग लग गई। निंजिया प्रांत की राजधानी यिनचुआन में आजकल काफी पर्यटक भी आए हैं। चीन में तीन दिन का ड्रैगन बोट फेस्टिवल जगह-जगह चल रहा है। इस दौरान लोग पार्टी करते हैं। फुयांग बारबेक्यू रेस्तरां में भी लोग खुशियां मनाने इकट्ठा हुए थे, लेकिन मौत ने इनमें से दो दर्जन से ज्यादा को अपनी आगोश में ले लिया।

चीन की मीडिया के मुताबिक रेस्तरां में धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। धमाके से फुयांग बारबेक्यू रेस्तरां पूरी तरह बर्बाद हो गया। आग लगने का खतरा पड़ोस के कई रेस्तरां में भी था। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और राहत टीमें घटनास्थल पहुंचीं। आग को काबू में कर शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। आग पर वक्त रहते काबू पाने से हादसे ने और विकराल रूप नहीं लिया। चीन में हाल के दिनों में इस तरह का पहला हादसा हुआ है। जिसके बाद सभी रेस्तरां और उद्योगों में आग और ऐसे धमाकों को रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

Exit mobile version