News Room Post

बांग्लादेश में नाव डूबने से चार मजदूरों की मौत, 15 लापता

नई दिल्ली। बांग्लादेश के सिराजगंज जिले में जमुना नदी में एक नाव पलटने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई और 15 लापता हो गए हैं। जिले के पुलिस प्रमुख हसीबुल आलम ने फोन पर सिन्हुआ को बताया कि खराब मौसम के बीच कुछ 70 लोगों को ले जाने वाली नाव जिनमें ज्यादातर मजदूर थे मंगलवार 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) डूब गई।


उन्होंने कहा, “तीन मजदूरों के शव मंगलवार रात बरामद किए गए हैं।” इनायतपुर के सिराजगंज के पुलिस स्टेशन के अधिकारी मसूद परवेज ने कहा, “नाव डूबने से मरे एक और मजदूर का शव आज (बुधवार) सुबह बरामद किया गया।”


उन्होंने कहा कि अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के गोताखोरों और स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह से खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू किया है। अब भी कम से कम 15 लोग लापता हैं।


उन्होंने कहा कि बचावकर्मी जमुना के पानी की एक तेज धार और उंची लहरों के कारण संघर्ष कर रहे हैं। जमुना बांग्लादेश की तीन मुख्य नदियों में से एक है। परवेज ने कहा कि नाव को अब तक निकालकर किनारे नहीं लाया गया है।

Exit mobile version