News Room Post

Pakistan: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक परिवार पर हमला, मुल्तान में हिंदू परिवार के 5 सदस्यों को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले लगातार होते रहते है। इसी कड़ी में एक बार फिर पाकिस्तान के मुल्तान में हिंदू परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक परिवार के पांचों सदस्यों की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस ने मौके से चाकू और कुल्हाड़ी सहित कुछ और हथियार बरामद किए हैं। यह वारदात मुल्तान में रहीम यार खान शहर से 15 किलोमीटर दूर अबू धाबी कॉलोनी की है। वहीं इस घटना के बाद आसपास रहने वाले हिंदू समुदाय में दहशत का माहौल है।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों की हत्या की गई हो। इससे पहले भी पाकिस्तान में पहले भी अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले होते आए हैं। कुछ महीनों पहले कराची में एक हिंदू डॉक्टर का बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

रहीम यार खान के सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल दास ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मरने वाले परिवार के मुखिया राम चंद मेघवाल की उम्र 35-36 साल थी। सामाजिक कार्यकर्ता के मुताबिक वह लंबे समय से टेलर की एक दुकान चला रहे थे। वे बेहद शांतिप्रिय व्यक्ति थे और खुशहाल जिंदगी जी रहे थे।

Exit mobile version