नई दिल्ली। अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री एवं सिंगर मैरी मिलबेन पर भारत का रंग चढ़ गया है। वो भारत के प्रति बार-बार अपना प्रेम दर्शा रही हैं। हाल ही में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा था-कई लोग पूछते हैं कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन क्यों करती हूं। मेरा मानना है कि पीएम मोदी भारत के मामलों पर बारीकी से नज़र रखते हैं।मैं विश्व स्तर पर भारत और भारतीय लोगों से प्यार करती हूं।मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। अब मैरी मिलबेन ने दिवाली के मौके पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो पूरी तरह भारतीय रंग में रंगी दिख रही हैं।
Vishnu AARTI you have sung beautifully… stressed on each word and pronunciation is so crystal clear … lovely ♥️♥️
— RJ chanda jha 🇮🇳 🇬🇧 (@chandaj29710249) November 10, 2023
Happy Diwali to the anthem girl.. Maa Laxmi bless you!🙏🚩🇮🇳
— अतुल्य भारत (@IndiaInvisible) November 10, 2023
गाया ओम जय जगदीश हरे आरती
मैरी मिलबेन ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो भगवान नारायण की ओम जय जगदीश हरे आरती गा रही हैं। वीडियो में मैरी मिलबेन इंडियन अटायर में दिख रही हैं। वीडियो में चारो तरफ दीए जल रहे हैं और वीडियो बहुत ही प्यारा है। खास बात ये है कि ये वीडियो छोटी दिवाली के दिन आया है। इस वीडियो को शेयर कर मैरी ने लिखा- ‘साल का मेरा पसंदीदा समय आ गया है! दिवाली ! #भारत, मैं इस सप्ताहांत और आधिकारिक तौर पर 12 नवंबर को आपके साथ जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं। दुनिया भर में भारतीय समुदायों को #दिवाली की शुभकामनाएँ! अपनी मोमबत्ती, अपने अंदर की रोशनी ले लो, और दुनिया को रोशन करो!! मुझे तुमसे प्यार है…।
Thank you. Beautiful rendition. Jayostu. Namaste.
— Seshachalam KRCV (@KRCVSeshachalam) November 10, 2023
Bless you!
— Mary Millben (@MaryMillben) November 10, 2023
यूजर्स ने लुटाया प्यार
यूजर्स भी मैरी मिलबेन की खूब जमकर तारीफ कर रहे हैं और विष्णु भगवान की नए वर्जन की आरती सुनकर काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- विष्णु आरती आपने बहुत खूबसूरती से गाया है… प्रत्येक शब्द पर जोर दिया है और उच्चारण बिल्कुल स्पष्ट है… प्यारा है…। एक दूसरे ने लिखा- एंथम गर्ल को दिवाली की शुभकामनाएं.. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे! एक अन्य ने लिखा- धन्यवाद। सुन्दर प्रस्तुति. जयोस्तु. नमस्ते….।
Jay Sanatan Dharm
— Jagdish Joshi (@JagdishBJoshi) November 10, 2023
That sounds wonderful! Wishing you a joyous Diwali celebration filled with light and happiness! 🪔✨ #HappyDiwali
— Sunil Sharma (@sunilsharma9192) November 10, 2023
Dear sister Mary, that was very beautiful. Thank you for your love. 🙏🏽
— bd2x 🇮🇳🇺🇸 (@BrDeshpande) November 10, 2023
नीतीश पर भी साधा निशाना
एक यूजर ने लिखा- वह अद्भुत लग रहा है! आपको रोशनी और खुशियों से भरे आनंदमय दिवाली उत्सव की शुभकामनाएं! एक अन्य ने लिखा- प्रिय बहन मैरी, वह बहुत सुंदर थी। आपके प्यार के लिए धन्यवाद।इसके अलावा मैरी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा था। उन्होंने महिलाओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लिखा- “बिहार में महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है….और मेरा मानना है कि इस चुनौती का केवल एक ही उत्तर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की टिप्पणियों के बाद, मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए।
Brothers and sisters of India, Namaste 🙏🏾
The 2024 election season has commenced across the world, here in America and certainly in India. Election seasons present an opportunity for change, to put an end to outdated policies and non progressive people, replaced with voices and… pic.twitter.com/yaetjrhgqk
— Mary Millben (@MaryMillben) November 8, 2023