News Room Post

Keir Starmer-Zelenskyy Meet: ट्रंप से बहस के बाद जेलेंस्की को मिला ब्रिटेन से सहारा, पीएम कीर स्टार्मर ने 2.84 अरब का दिया कर्ज तो यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- बनाएंगे हथियार

Keir Starmer-Zelenskyy Meet: जेलेंस्की से मुलाकात के बाद कीर स्टार्मर ने डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से भी बात की। ट्रंप और जेलेंस्की के बीच मुलाकात के दौरान अप्रिय दृश्य देखे गए थे। ट्रंप ने इसके बाद जेलेंस्की और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल को व्हाइट हाउस से जाने के लिए कहा था। इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। ट्रंप ने ये भी कहा था कि जेलेंस्की बात तो शांति की करते हैं, लेकिन ऐसा होने देना नहीं चाहते।

लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को अब यूरोप के देशों से मदद की आस है। जेलेंस्की की ये आस कितनी पूरी होगी, ये रविवार को लंदन में यूरोप के 12 देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में तय होगा। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को इससे थोड़ी राहत जरूर मिली होगी कि ब्रिटेन ने उनके देश को 2.84 अरब पाउंड का कर्ज देने का फैसला किया। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान इस कर्ज का एलान किया। इस पर जेलेंस्की ने कीर स्टार्मर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस रकम से यूक्रेन हथियार बनाएगा।

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर न इससे पहले अपने सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर वोलोदिमिर जेलेंस्की का गले लगकर स्वागत किया। उस दौरान बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। सभी लोग यूक्रेन और जेलेंस्की का स्वागत करने पहुंचे थे। इस पर कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कहा कि आप बाहर सड़क पर लोगों की आवाज सुन सकते हैं। आपको पूरे यूनाइटेड किंगडम का समर्थन हासिल है। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने जेलेंस्की से कहा कि उनका देश यूक्रेन का साथ उस वक्त तक देगा, जब तक कि जरूरत होगी। कीर स्टार्मर के इस बयान से निश्चित तौर पर जेलेंस्की को उत्साह मिला होगा।

जेलेंस्की से मुलाकात के बाद कीर स्टार्मर ने डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से भी बात की। ट्रंप और जेलेंस्की के बीच मुलाकात के दौरान अप्रिय दृश्य देखे गए थे। ट्रंप ने इसके बाद जेलेंस्की और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल को व्हाइट हाउस से जाने के लिए कहा था। इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। ट्रंप ने ये भी कहा था कि जेलेंस्की बात तो शांति की करते हैं, लेकिन ऐसा होने देना नहीं चाहते। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भी लिखा था कि जब भी जेलेंस्की शांति चाहें, तब वो फिर व्हाइट हाउस आ सकते हैं। वहीं, जेलेंस्की ने बहस के बाद ट्रंप से माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था। वहीं, नाटो के महासचिव मार्क रुट ने जेलेंस्की को सुझाव दिया कि वो ट्रंप से अपने रिश्ते सुधारने के लिए प्रयास करें।

Exit mobile version