News Room Post

Racism Against Indians: अमेरिका के कैलीफोर्निया और टेक्सास के बाद अब पोलैंड में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद, वीडियो वायरल

poland racism

वॉरसॉ। अमेरिका के कैलीफोर्निया और टेक्सास के बाद अब पोलैंड में भी भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी का मामला सामने आया है। यहां का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में खुद को अमेरिकी बताने वाल एक शख्स भारतीय मूल के शख्स से कहता है कि तुम लोग परजीवी हो। हमारी जाति का नरसंहार कर रहे हो। अपने देश वापस क्यों नहीं जाते? अमेरिकी नागरिक की इस बात पर भारतीय कहता है कि आप वीडियो क्यों बना रहे हैं। इसके जवाब में वो कहता है कि मैं अमेरिका से हूं। यहां तुम लोग बहुत ज्यादा हो। क्या तुम्हे लगता है कि हमारे पोलैंड पर हमला कर सकते हो? तुम्हारा अपना देश है, वहां क्यों नहीं जाते?

इसके बाद वीडियो में नस्लवादी टिप्पणी करने वाला शख्स कहता है कि यूरोपीय लोग जानना चाहते हैं कि आप गोरे लोगों के देश में क्यों आते हैं, आप परजीवी क्यों हैं, आप हमारी जाति का नरसंहार कर रहे हैं। घर जाओ आक्रमणकारी हम आपको यूरोप में नहीं चाहते। पोलैंड सिर्फ पोलिश लोगों का है और आप पोलिश नहीं हैं। पहले अमेरिका के कैलीफोर्निया से वीडियो सामने आया था। उसमें भारतीय मूल के अमेरिकी से नस्लीय दुर्व्यवहार हो रहा था। फ्रेमोंट में 37 साल के तजिंदर सिंह ने भारतीय मूल के कृष्णन जयरामन पर हमला किया था औऱ कहा था कि तुम घृणित और घटिया लग रहे हो। वो दो बार जयरामन पर थूका भी था।

वहीं, इससे पहले अमेरिका के ही टेक्सास में भारतीय महिलाओं पर एक मेक्सिकन महिला ने नस्लीय टिप्पणी की थी। वो कहती दिखी थी कि तुम लोग अच्छी जिंदगी जीने के लिए अमेरिका आते हो। वीडियो में महिला को हमला करते भी देखा गया था। शिकायत करने के बाद मेक्सिकन महिला को टेक्सास पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Exit mobile version