News Room Post

जब अचानक काबुल दौरे पर पहुंचे अजित डोभाल, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से की मुलाकात, जाने वहां के हालात

doval ghani2

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) बुधवार को अचानक काबुल (Kabul) पहुंचे। वो दो दिन के काबुल दौरे पर हैं। उनके साथ उच्चस्तारीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद है। डोभाल ने अपने काबुल दौरे के दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति एशरफ गनी समेत टॉप लीडर्स के साथ वहां के हालात जानें। इसके अलावा उन्होंने आपसी रणनीतिक हितों, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग और वहां शांति प्रक्रिया स्थापित करने पर काफी महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया।

इस बारे में ज्यादा जानकारी अफगानी राष्ट्रपति भवन की तरफ से दी गई है। जिसके मुताबिक, ”दोनों के बीच आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को और मजबूत करने और अफगानिस्तान में शांति स्थापित ककने के उद्देशय से क्षेत्रीय सहमति बनाने जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई।”

बता दें कि एनएसए की ये यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत को तालिबान प्रतिबंध से जुड़ी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गठित समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जिसकी वजह से शांति वार्ता को आगे बढ़ाने के लिहाज से भारत की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है।

उधर, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने डोभाल से कहा है कि नाटो और अमेरिका के साथ मिलकर अफगानिस्तान और भारत आतंकवाद के खिलाफ और ज्यादा सफलता हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा डोभाल की मुलाकात अफगानिस्तान के के एनएसए हमदुल्लाह मोहिब से भी हुई। इसके अलावा डोभाल ने अफगानिस्तान में हाई काउंसिल फॉर द नेशनल रिकांसिलिएशन के चेयरमैन डा. अब्दुल्ला अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।

Exit mobile version